औरंगाबाद, नवम्बर 22 -- औरंगाबाद के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में शनिवार को अग्निशमन विभाग के तत्वावधान में अग्नि सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्निशमन पदाधिकारी ने की। अग्निशमन कर्मी आलोक कुमार, सरिता कुमारी और मनीष कुमार ने विभिन्न प्रकार की आग से बचाव, सुरक्षा उपायों और आपातकालीन प्रतिक्रिया के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन कर्मियों ने आग लगने की विभिन्न परिस्थितियों पर प्रकाश डाला। सबसे पहले गैस सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में उठाए जाने वाले कदम की जानकारी दी गई। विद्युतीय आग की पहचान, कारण तथा इस तरह की आग में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, इस पर विस्तृत चर्चा हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर लगने वाली आग और उससे निपटने की पारंपरिक व आधु...