बोकारो, मई 5 -- बोकारो, प्रतिनिधि। विश्व अग्निशमन दिवस पर रविवार को सेक्टर 1 स्थित होटल हंस रेसिडेंसी में जागरुकता अभियान चलाया गया। इस असर पर अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी भगवान ओझा ने होटल में उपस्थित लोगों से आग से बचाव व सुरक्षित निकलने की जानकारी दी। प्रशिक्षण सह मॉकड्रिल शिविर के दौरान भगवान झा ने कहा कि आग लगने के स्थिति में कई बार लोग पैनिक हो जाते हैं, जिससे स्थिति और खराब हो जाती है। स्थिति पर नजर रखते हुए ही आग पर काबू पाया जा सकता है। प्रशिक्षण सह मॉकड्रिल शिविर में विभाग के रघुवेन्द्र कुमार सिंह, बबलू यादव ने होटल में आग लगने की स्थिति में बचाव व रेस्क्यू ऑपरेशन के विभिन्न तौर तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...