अररिया, अप्रैल 27 -- सिकटी प्रखंड क्षेत्र के दहगामा पंचायत अंन्तर्गत कठुआ गांव में रात की घटना आग लगने के कारणों का पता नहीं, ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू सिकटी। एक संवाददाता सिकटी प्रखंड क्षेत्र के दहगामा पंचायत अंन्तर्गत कठुआ गांव स्थित वार्ड एक में शुक्रवार की रात आग लगने से पांच परिवार के एक दर्जन घर जलकर राख हो गये । इस अगलगी की घटना में एक बाइक व नगदी सहित लाखों की संम्पत्ति को नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दहगामा पंचायत के कठुआ गांव के वार्ड नंबर निवासी अबूजाफर के घर में सबसे पहले आग लगी। देखते हीं देखते यह आग पड़ोस के गुलाम सरवर, मनौवर हुसैन व नईम उद्दीन व जाफर के घरों को आगोश में ले लिया। इस कारण एक दर्जन घर जलकर राख हो गये।...