बांदा, अप्रैल 27 -- बांदा। संवाददाता पैलानी में पराली में लगाई आग सरकंडे के संपर्क में आने से विकराल हो गई। आग ने तीन गांव मड़ौलीकलां, महवरा और सबादा किनारे को घेर लिया था। करीब पांच घंटे बाद 11 बजे आग पूरी तरह बुझाई जा सकी, तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। पैलानी थाना क्षेत्र में शनिवार रात खेतों में जलाई गई पराली से उठी आग ने तीन गांवों मड़ौली कला, महवरा और सबादा को घेर लिया। गांव के किनारे-किनारे खड़ी झाड़ियों (सरकंडे) और हवा के तेज झोंकों की वजह से आग फैलती चली गई। पैलानी में मौजूद दमकल की एक छोटी गाड़ी से आग काबू नहीं हो पाई तो मुख्यालय से दमकल की एक बड़ी और एक छोटी गाड़ी भेजी गई। इधर, ग्रामीण अपने-अपने निजी बोर चलाकर आग को काबू करने में जुट गए। रात 11 बजे आग को पूरी तरह काबू किया जा सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...