सहारनपुर, अक्टूबर 24 -- तहसील क्षेत्र के गांव जैतपुर कला में अचानक लगी आग से पांच आशियानों जलकर राख हो गए। अग्निकांड में करीब सात लाख रुपये का घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया है। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। गांव जैतपुर में एक छोर पर छप्पर नुमा मकान है जिनमें रहने वाले अधिकतर परिवार मजदूरी का काम करते है। शुक्रवार की साय करीब चार बजे हबीब उर्फ जोनी पुत्र नूर हसन के घर में अचानक आग की लपटे उठने लगी। शोर सुनकर जब तक आस पास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक आग इतनी उग्र हो चुकी थी कि पास के छोटी पुत्री तासीन, इसरार पुत्र तासीन, अख्तर पुत्र फरजान, रियाजुल पुत्र मेहंदी हसन के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग में घरों में रखा घरेलू सामान...