भभुआ, मई 5 -- वन विभाग ने बेलांव-भभुआ पथ में दोनों ओर किया है पौधरोपण गेहूं का डंठल जलाने के लिए लगी आग की लपट पहुंची पौधों तक (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। बेलांव थाना क्षेत्र के निरबिसपुर गांव के बधार के खेत में सोमवार को गेहूं का डंठल जलाने के लिए लगाई गई आग की चपेट में आने से कई पौधे जलकर नष्ट हो गए। वन विभाग द्वारा बेलांव-भभुआ पथ के दोनों ओर सैकड़ों पौधे रोपे गए हैं। फसल अवशेष को जलाने के लिए लगाई आग की लपट हवा के कारण इन पौधों तक पहुंच गई, जिससे पौधे झुलस गए। कृषि विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर फसल अवशेष को जलाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति कमजोर व उपज कम होने, मित्र कीट के मरने, पर्यावरण व मानव, पशु-पंक्षी की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ने आदि की जानकारी दी जा रही है। किसानों को यह भी बताया जा रहा है कि खेतों में फसल अवशेष जलानेवाले क...