बस्ती, अप्रैल 8 -- भानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सोनहा थाने के बस्ती नाथू गांव के सीवान में लगी आग की चपेट में आकर दो सगे भाईयों की लगभग पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग करीब के उमरभरिया गांव से फैली थी। ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार सुबह 10 बजे उक्त गांव में गेहूं की डंठल में आग लगी थी। तेज पुरवा हवा चलने के कारण आग तेजी से भड़की और वह बगल के बस्ती नाथू गांव के सीवान तक पहुंच गई। लगभग 10 बीघा डंठल भी जला है। दमकल की मदद से ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों का कहना है कोतवाली बस्ती के रहने वाले बसंत यादव व विनय यादव की खेती बस्ती नाथू गांव में है। खेत में गेहूं की फसल बोई हुई थी। उमरभरिया गांव से भड़की आग देखते ही देखते उन भाइयों के खेत तक पहुंच गई। बसंत का दो व विनय का तीन बीघा गेहूं आग में जल गया। ग्रामीण...