देवरिया, अगस्त 17 -- पथरदेवा(देवरिया हिन्दुस्तान टीम। आधी रात को बघौचघाट के अहिरौली गांव में बिजली की शार्ट सर्किट से आग पकड़ ली। आग से दो रिहायशी झोपड़ी समेत करीब दो लाख रुपए कैश व दो बाइक जलकर राख हो गई। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बघौचघाट थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के रहने वाले रामचंद्र और लखीचंद बाजार में फल व सब्जी की दुकान चलाते हैं। शनिवार को दुकान बंद करने के बाद वे लोग सारा कैश लेकर घर आ गए थे। रात करीब पौने एक बजे बिजली की शार्ट सर्किट से रामचंद्र के घर में आग पकड़ ली। कुछ ही देर में आग की लपटे लखीचंद के घर तक पहुंच गई। इसकी चपेट में आने से दोनों लोगों का करीब दो लाख कैश, दो बाइक, पांच साइकिल और घर में रखा खाने-पीने का सारा सामान राख हो गया। आग की उठती लपटों को द...