मोतिहारी, नवम्बर 28 -- तेतरिया। राजेपुर थाना क्षेत्र के भुरकुरवा पंचायत के गलीमपुर गांव के कृष्णनंदन कुमार महतो के घर में गुरुवार की रात में अचानक आग लगने घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन,बीस हजार नगदी जल गया। घर में बांधे दो भैस झुलस गई। सूचना मिलते ही मोबाइल वेटरनरी यूनिट की विपुल सिंह गोलू वहां पहुंचकर नि:शुल्क प्राथमिक उपचार किया गया। साथ में प्रिंस कुमार, समसुद्दीन उपस्थित थे। सूचना पर ग्रामीणों ने पहुंच कर आग बुझाया। सीओ मेहसी ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार राहत दी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...