अररिया, फरवरी 8 -- पलासी प्रखंड के कनखूदिया पंचायत स्थित वार्ड नंबर एक की घटना पलासी । (ए.सं)। पलासी प्रखंड के कनखूदिया पंचायत के वार्ड नंबर एक में शुक्रवार को सुबह अचानक आग लगने से दो परिवारों के दो घर जल कर राख हो गए। ग्रामीण व दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। इस अग्निकांड की घटना में करीब 50 हजार की संपत्ति जलने के अनुमान लगाया जा रहा हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी के शुक्रवार को कनखूदिया पंचायत के वार्ड नंबर एक में सुबह घूर से उठी चिंगारी से कमलानंद साह के घर में आग लग गयी। और देखते देखते सुरेश साह का भी घर जल गये। इस अगलगी की घटना में घरेलू अनाज, कपड़ा, फर्नीचर सहित 50 हजार की संपत्ति जल गया। इधर मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार व वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मुन्ना चौधरी ने प्रशासन से पीड़ितों के लिये राहत सामग्री मुहैया कराने की मांग ...