श्रावस्ती, जून 19 -- कटरा, लक्ष्मनपुर, संवाददाता। दो अलग अलग अग्निकांडों में फूस के दो घर जलकर रख हो गए। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ। नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपालपुर के मजरा मरवटिया तकिया निवासी रघुनाथ पुत्र टेंगई के फूस के घर में बुधवार रात करीब 12 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। आग के लपटों की आहट से घर के लोग जग गए और बाहर निकल कर मदद के लिए शोर मचाने लगे। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। लेकिन आग तेजी से बढ़ती जा रही थी। जिसकी सूचना फायर विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक खाद्यान्न, बिस्तर, कपड़े, जेवरात समेत...