मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- औराई। मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत के जोंकी गांव में शनिवार की रात आग लगने से दो घर जलकर राख हो गए। झुलसने से तीन पशुओं की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। अग्निपीड़ित शौकीन राय और शंभू ने बताया कि आग से करीब पांच लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। स्थानीय दिलीप राय ने बताया कि दोनों परिवारों के घर सहित सभी सामान जलकर खाक हो गया है। अग्निशामक टीम के दीपक कुमार ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...