बलिया, जनवरी 11 -- सिकन्दरपुर। इलाके के लखनापार निवासी रविंद्र यादव की रिहायशी झोपड़ी में रविवार अज्ञात कारणों से आग लग गयी। इस घटना में झोपड़ी समेत उसमें मौजूद घर-गृहस्थी का सभी सामान जलकर नष्ट हो गया। हालांकि ग्रामीणों के प्रयास से झोपड़ी में मौजूद वृद्धा को सुरक्षित बचा लिया गया। लोगों ने वैकल्पिक संसाधानों से आग पर काबू पाया। इस घटना में पीड़ित परिवार का आनाज, बिस्तर, बर्तन आदि आग की भेंट चढ़ गया। सूचना पाकर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने जांच कर मामले से अधिकारियों को अवगत कराया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि आग लगते ही परिवार के अन्य लोग जान बचाकर भाग गये, जबकि वृद्धा लपटों से घिर गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...