इटावा औरैया, दिसम्बर 5 -- भरथना। बराहार गांव में गुरुवार की रात करीब 11 बजे अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। गांव की मुन्नी देवी पत्नी सुनील कुमार की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी। आग की लपटें उठते ही झोपड़ी में बंधी गाय की आवाज सुनकर गृहस्वामिनी, परिजनों व आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और दमकल विभाग को सूचना दी। आग की चपेट में आने से झोपड़ी में बंधी गाय बुरी तरह झुलस गई, जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। वहीं झोपड़ी में रखा घरेलू सामान व साइकिल भी जलकर नष्ट हो गई। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने आग पर नियंत्रण पाया, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग को पूरी तरह शांत किया। हादसे में हुए नुकसान का फिलहाल अनुमान नही लगाया जा सका।

हिंदी ह...