जहानाबाद, दिसम्बर 7 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। परस विगहा थाना क्षेत्र के गोडिहा गांव के निवासी और आग से झुलसे ग्रामीण रामबाबू यादव की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। इससे गुस्साए उनके परिजनों ने कुछ देर के लिए गांव के समीप जहानाबाद - अरवल सड़क मार्ग को जामकर विरोध जताया। खबर के अनुसार 28 अक्टूबर को आग से झुलस जाने के कारण ऊक्त ग्रामीण बुरी तरह जख्मी हो गए थे, जिनका इलाज चल रहा था। इस संबंध में मृतक के पुत्र त्रिवेणी यादव का कहना है कि वे जहानाबाद में रहते हैं लेकिन उनके पिताजी गांव के अपने खलिहान के पास एक झोपड़ीनूमा घर में थे। 28 अक्टूबर की रात उसमें आग लगा दिया था। उनके पिताजी पूरी तरह झुलस गए थे। हालांकि इस मामले में पुलिस ने पूर्व में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह भी बताया कि उनके जख्मी पिता का इलाज चल रहा था लेकिन रविवार की सुबह...