गाजीपुर, सितम्बर 18 -- गाजीपुर (खानपुर)। थाना क्षेत्र की करमपुर गांव निवासी रूपा राजभर की तेरहवीं में 12 सितंबर को सिलेंडर लीकेज से झुलसे नौ लोगों में से एक की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में बुधवार की शाम मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। करमपुर गांव की राजभर बस्ती में 12 सितंबर को दोपहर 2 बजे गैस सिलेंडर लीकेज से आग लग गई थी। इसमें सैदपुर के भदैला निवासी 45 वर्षीय जोखन पुत्र स्व. टेंगरी राजभर, छह वर्षीय अंकित पुत्र स्वामीनाथस 50 वर्षीय दिनेश पुत्र स्व तेजू, रूपा, मनोज, सादात निवासी अंकित, विक्रमपुर निवासी जोखन गोंड, नसीरुद्दीनपुर निवासी शंकर पाल,पलिवार निवासी किस्मतिया झुलस गए थे। जिन्हें सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद गाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। सदर अस्पताल में नौ लोगों का इलाज चल रहा था। बुध...