हमीरपुर, नवम्बर 5 -- राठ, संवाददाता। अज्ञात कारणों के चलते आग लगाकर जान देने का प्रयास करने वाले कक्षा 12 के छात्र की जिंदगी और मौत से जूझते हुए 9 दिन बाद इलाज दौरान मौत हो गई। इकलौते पुत्र की मौत से घर में कोहराम मच गया। राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी आशाराम राजपूत ने बताया कि 19 वर्षीय नाती नरसिंह कस्बे के एक इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। अज्ञात कारणों के चलते उसने 27 अक्टूबर की सुबह आग लगा ली। धू-धूकर जल रहे नरसिंह की आग बुझाने में उसके पिता राकेश राजपूत भी झुलस गए थे। आनन-फानन में नरसिंह को सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से झांसी फिर ग्वालियर और एम्स दिल्ली में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां पर बुधवार को उसकी मौत हो गई। दादा आशाराम ने बताया कि नरसिंह मानसिक रूप से विक्षिप्त था और कई बार जान देने का प्रयास कर चुका था। नरसि...