मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- आग से झुलसी साक्षी की छठे दिन भी हालत नाजुक मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद वार्ड 13 के नेता रोड में शनिवार की अहले सुबह गेना लाल साह के मकान में आग लगने से झुलसी साक्षी कुमारी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उसका पटना के एक नामी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। साक्षी 70 प्रतिशत तक जली हुई है। चिकित्सकों ने बताया कि बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। साक्षी को एसकेएमसीएच से पटना रेफर किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...