दुमका, नवम्बर 17 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। आग से झुलसी महिला को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से दुमका के पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया। दुर्गापुर अस्पताल के चिकित्सकों ने महिला को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया था। गरीब रहने की वजह से उसके परिवार वालों ने महिला को लेकर घर शिकारीपाड़ा के सीतासाल चले आए। रविवार को सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद एजाज आलम, अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित लकड़ा एवं शिकारीपाड़ा के चिकित्सक डॉक्टर मिथिलेश कुमार ने पीड़ित के घर जाकर उसे एंबुलेंस द्वारा फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार पदाधिकारियों ने परिजनों को पीड़िता के इलाज में आर्थिक सहयोग करने का भी आश्वासन दिया है। बता दें कि महिला का उसके प्रेमी ने ही केरोसिन उड़ेल क...