चाईबासा, अप्रैल 30 -- चाईबासा। चक्रधरपुर के कोलचकडा गांव निवासी 21 वर्षीय रेशमा कुमारी प्रधान की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। आग से झुलस जाने से 4 महीना पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के अनुसार 4 महीना पूर्व रेशमा कुमारी प्रधान अपने घर में गैस जलाकर खाना बना रही थी।उसी समय कपड़े में आग लग गई ,जिससे वह गंभीर रूप से झूला गई थी। उसे घटना स्थल से उठकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया ।इस समय से रेशमा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार की देर रात में इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार को सुबह सदर थाना पुलिस ने सदर अस्पताल आ कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि...