दुमका, फरवरी 3 -- दुमका। आग तपने के दौरान झुलसी 65 वर्षीय वृद्ध महिला की पीजेएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जामकांदर गांव की रहने वाली थी। परिजनों ने बताया कि 31 जनवरी को वह ठंड से बचने के लिए आग ताप रही थी। इस दौरान उसके आंचल में आग लग गई और वह बुरी तरह से झुलस गई थी। इलाज के लिए पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई। मृतका का नाम रानी टुडू था। परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से साफ इनकार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...