मऊ, जुलाई 10 -- मऊ। कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदारा ग्राम पंचायत के मनकही पुरवे की राजभर बस्ती में 33 वर्षीय महिला शीला ने पति से विवाद के बाद डीजल छिड़कर आग लगा लिया था। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए थे, जहां चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया था। बुधवार की देर शाम को उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। वाराणसी में उपचार के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल हो गया है। मृतका अपने पीछे तीन बच्चों 10 वर्षीय शिवम, 6 वर्षीय सतीश और 2 वर्षीय प्रियांशु को छोड़ गई है। उधर थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...