लखीमपुरखीरी, फरवरी 2 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी निवासी एक किशोरी बीते दिनों घर के कमरे में आग लगने से झुलस गई थी। जिला अस्पातल में 24 घंटे इलाज के चलने के बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि किशोरी शारीरिक व मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुर बेगम बाग निवासी हरीश कुमार की 15 साल की पुत्री जानवी गुरूवार को कमरे में अकेली थी। हरीश ने बताया कि उनकी बेटी शारीरिक व मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। इसी लिए उसको घर के एक कमरे में रखते थे। हादसे के दिन उनकी पत्नी काम करने गई बाहर गई थी। वह स्वयं छोटी बच्ची को स्कूल छोड़कर काम पर गए थे। बताते हैं कि अचानक कमरे में धुआं उठते देख मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना हरीश को दी। उन्होंने घर पहुंचकर दरवाजा...