देवघर, जून 15 -- देवघर, प्रतिनिधि। देवघर सदर अस्पताल में शनिवार को इलाज के दौरान एक डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मृतक की पहचान सीमावर्ती राज्य बिहार के बांका जिला अंतर्गत कटोरिया थाना क्षेत्र के इनारावरन गांव निवासी ओम प्रकाश कुमार के पुत्र अभिजीत कुमार के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना 13 जून की रात करीब 8:30 बजे उस समय हुई जब परिवार की महिलाएं खाना बना रही थी। उसी दौरान मासूम अभिजीत खेलते-खेलते रसोई पहुंच गया और उसी क्रम में आग की चपेट में आ गया। आग की लपटों से झुलसने के बाद परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया। परिजन मासूम के ठीक होने की उम्मीद में रातभर देखरेख करते रहे, लेकिन शनिवार दोपहर उसकी हालत बिगड़ने लगी। कोशिशों ...