गंगापार, फरवरी 21 -- बारा तहसील के ग्राम पंचायत रेही में एक सप्ताह पहले आग लगने से झुलसा किसान तहसील का चक्कर चक्कर काट रहा है किन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। क्षेत्र के रेही गांव में हरि नाथ पुत्र राम सेवक के घर में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई।आग लगने से पीड़ित का तीन हजार रुपए नगदी समेत घर गृहस्थी का हजारों रुपए का सामान और घर भी पूरी तरह जल कर खाक हो गया।आग बुझाने के चक्कर में वह भी झुलस गया है। भुक्तभोगी ने बताया कि हल्का लेखपाल मौके पर गए थे किन्तु कोई आश्वासन तक नहीं दिया है। इससे तहसीलदार बारा से मिलने के लिए चक्कर काट रहा हूं किन्तु तहसीलदार बारा से मुलाकात नहीं हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...