आगरा, जुलाई 11 -- सहावर थाना क्षेत्र के म्यांसुर गांव में बुधवार की रात एक किशोर आग से झुलस गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों के मुताबिक 12 वर्षीय प्रत्यक्ष पुत्र विजय निवासी म्यांसुर सहावर बुधवार की रात करीब आठ बजे घर की रसोई में घुसा, उसे सिलेंडर के लीक होने की दुर्गंध महसूस हुई। लीकेज तलाशने को उसने हाथ में लगा लाइटर जला दिया, जिससे वह आग की लपटों के बीच घिर गया और झुलस गया। उसे उपचार के लिए सहावर सीएचसी लाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल में घायल किशोर का उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...