लातेहार, सितम्बर 15 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के धाधू गांव में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। घर के पास कचरे में लगी आग की चपेट में आने से तीन वर्षीय मासूम झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया।मिली जानकारी के अनुसार, धाधू गांव निवासी अत्ताउल आलम का पुत्र अयान आलम (3 वर्ष) घर के समीप खेल रहा था। इसी दौरान अचानक कचरे में लगी आग की लपटों की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बालूमाथ पहुंचाया। डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बच्चे का प्राथमिक उपचार किया, लेकिन स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...