गुमला, दिसम्बर 19 -- गुमला। जिले के बसिया थाना क्षेत्र के बनई भेलवा टोली निवासी 63 वर्षीय कुंवारी केरकेट्टा की मौत गुरूवार की रात इलाज के दौरान हो गई। वह आग से झुलसने के कारण सदर अस्पताल गुमला में नौ दिनों से इलाजरत थी। 10 दिसंबर कुंवारी केरकेट्टा अपने रसोई में लकडी के चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान साफ-साफाई कर रही थी। इसी दौरान उसके नाइटी में अचानक आग पकड़ लिया। पति बाहर आंगन में बैठा था। चिल्लाने की आवाज सूनकर पति दौड़कर अंदर आया और आग को बुझाने का प्रयास करने लगा। पर आग की लगते कुंवारी केरकेट्टा को पुरी तरह अपने चपेट मे ले चुका था। इसके बाद तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र बसिया पहुंचाया। जहां डॉक्टरो द्वारा उपचार कर सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल गुमला में इलाज के दौरान गुरूवार रात्रि उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान ...