फरीदाबाद, अप्रैल 22 -- चंडीगढ़/ फरीदाबाद। हरियाणा सरकार ने खेतों में आग लगने से फसलें और पशु झुलसने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए किसानों को मुआवजा देने का फैसला किया है। सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि किसान जल्द से जल्द संबंधित उपायुक्त को आवेदन दें। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि जिन किसानों की फसल या पशु आग से प्रभावित हुए हैं, उन्हें शीघ्र मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़ी है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के उपायुक्तों को आदेश दिए हैं कि वे अपने स्तर पर आगजनी की घटनाओं की रिपोर्ट तैयार करें और प्रभावित किसानों से आवेदन लेकर मुआवजा प्रक्रिया जल्द शुरू करें। इसके अलावा, जिन किसानों की ...