अररिया, नवम्बर 26 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। अररिया जिले के सिमराहा बाजार में मंगलवार की अहले सुबह भीषण अग्निकांड में करीब ढाई दर्जन छोटी-बड़ी दुकानें जलकर राख हो गयी। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार डेढ़ करोड़ से अधिक के नुकसान की आशंका है। इस अग्निकांड में एक 90 वर्षीय वृद्ध की झुलसने से मौत हो गयी। मृतक श्याम बिहारी अररिया आरएस वार्ड संख्या 03 के निवासी स्व. बालेश्वर साह का बेटा था। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक श्याम बिहारी के बेटे प्रदीप गुप्ता की सिमराहा बाजार में नास्ता और होटल है। बुजुर्ग रात में आकर अक्सर वहीं सो जाया करता था। दुर्भाग्यवश जिस वक्त आग लगी, वे होटल के अंदर ही थे और बाहर निकल नहीं सके। मौके पर पहुंची सिमराहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया। इससे पहले आग लगने की सूचना पर ए...