सिद्धार्थ, अप्रैल 24 -- खेसरहा, हिन्दुस्तान संवाद। खेसरहा क्षेत्र के देवगह गांव में बुधवार दोपहर अचानक लगी आग ने चार लोगों के रिहायशी झोपड़ी को अपनी जद में ले लिया। इससे मकान में रखा भूसा, अनाज, मोटर, नल आदि जलकर राख हो गया। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। क्षेत्र के देवगह गांव के अगल-बगल के सिवान में बुधवार सुबह से ही आग लगी थी। हवा तेज होते ही दोपहर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गांव के पश्चिम राजदेव, राजाराम, निर्मला, अमिरता आदि के कच्चे व फूस के मकान को अपनी जद में ले लिया। राजाराम व राजदेव ने किसी तरह अपने मवेशियों को खोलकर मकान से बाहर निकाला। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। राजदेव के टीन शेड में रखा पांच ट्राली भूसा, दो तख्त, खटिया, पंखा आदि जल गया। राजाराम ने अपने पक्के मका...