अररिया, नवम्बर 22 -- भरगामा प्रखंड के सिमरबनी दलित टोला में शुक्रवार देर शाम की घटना आग लगने के कारणों का पता नहीं, ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू भरगामा। निज संवाददाता भरगामा प्रखंड के सिमरबनी वार्ड संख्या तीन स्थित दलित टोला में शुक्रवार की देर शाम आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गए। अगलगी की घटना में चार परिवार प्रभावित हुए हैं। इन सभी के घर पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गयी है। आग की चपेट में आए परिवारों के घरों में रखे अनाज, कपड़ा, नगदी व अन्य जरूरी सामान के अलावे दस्तावेज जलकर राख हो गये। अग्निपीड़ितों में सूर्यानंद ऋषिदेव, विकास ऋषिदेव, शंभू ऋषिदेव और झरकू ऋषिदेव शामिल हैं। इन सभी का घर पूरी तरह जलकर राख हो गये। अग्नि से प्रभावित सभी परिवार छोटे एवं मध्यम दर्जे के मजदूर व किसान हैं। बताया जा रहा है कि इस अगलगी में करीब पांच लाख की ...