अररिया, मई 18 -- पलासी प्रखंड के चहटपुर पंचायत के जोगजान भाग में देर रात की घटना करीब एक दर्जन मवेशी भी झुलसे, किया गया इलाज पलासी (ए.सं)। पलासी प्रखंड के चहटपुर पंचायत स्थित जोगजान भाग में शुक्रवार की रात्रि आग लगने से चार परिवार के चार घर जलकर राख हो गये। अगलगी की इस घटना में घरेलू अनाज, टिन, फर्नीचर सहित पांच लाख से अधिक की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गये। इस घटना में एक दर्जन से अधिक मवेशी भी झुलस गये। इन मवेशियों का इलाज किया गया। इधर घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि गुहाल घर से निकली आग की चिंगारी देखते ही देखते मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद शाहबाज व मोहम्मद एजाज के घर को अपने आगोश में ले लिया। इस अग्निकांड में अनाज, टिन, फर्नीचरसहित करीब पांच लाख से अधिक की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गये। ग्रामीणों की मद...