संतकबीरनगर, नवम्बर 15 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के पड़रिया गाँव में लगी आग से चार छप्पर के रिहायशी मकान जलकर खाक हो गया। आग लगने से छप्पर मे रखा अनाज, कपड़ा , बर्तन, गैस सिलेंडर व खाने-पीने के समान के साथ घर में रखा नगदी जलकर खाक हो गया। काफी मेनहत के बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने में सफलता पायी। पडरिया गाँव के दीपक के घर मे शुक्रवार की रात अचानक आग लग गई। गाँव व घर लोग रोज की भांति भोजन कर के सो रहे थे। इसी बीच घर से आग की लपटे और उजाला देख लोग चिल्लाने लगे शोर सुन ग्रामीणों आग बुझाने में जुट गए। जब तक लोग इकट्ठा हुए तब तक बगल में दिलीप, बच्चूलाल व अजय के मकान को अपने चपेट में ले लिया। आग से चारो घरो में रखा अनाज, कपड़ा, खाने-पीने के साथ सारा सामान जलकर राख हो गया। घर में रखा नकद बच्चूलाल 4000 रुपया व अजय का 6000 रुपया जल...