श्रावस्ती, मई 16 -- अग्निकांड -जरवलिया गांव में अज्ञात करणों से लगी आग -बारिश शुरू हो जाने से जलने से बच गया पूरा गांव श्रावस्ती, संवाददाता। जरवलिया गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में फूस के चार घर जलकर राख। वहीं पांच बकरियों की आग से झुलस कर मौत हो गई। तेज आंधी चलने से आग तेजी से बढ़ रही थी लेकिन बारिश शुरू होने से पूरा गांव जलने से बच गया। सिरसिया थाना क्षेत्र के जरवलिया गांव में शुक्रवार दोपहर में अचानक अज्ञात कारणों से राधेश्याम पुत्र राम नरायन के घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बगल के विश्राम पुत्र राधेश्याम, अरुण कुमार पुत्र पीताम्बर व अक्षय कुमार पुत्र पीताम्बर के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया और सभी घर धूं धूं कर जलने लगे। साथ ही गांव में अफरा तफरी मच गई। वहीं तेज आंधी चलने से आग तेजी से फैल रही थी। आग की लपटों के आगे ग...