अररिया, अप्रैल 22 -- पलासी । (ए.सं) पलासी प्रखंड क्षेत्र के चौरी पंचायत स्थित चौरी वार्ड नंबर तीन में रविवार की देर रात आग लगने से एक परिवार के चार घर जल कर राख हो गये। अगलगी की इस घटना में कपड़े, अनाज, टिन, घरेलू सामान, नकदी एक लाख सहित लाखों का नुकसान हुआ है। अग्निपीड़ितों ने चार लाख से अधिक की सम्पत्ति नुकसान की आशंका जताई है। इस अग्निकांड में घर में सोये तीन बच्चियां बाल-बाल बची। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों व दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पलासी प्रखंड क्षेत्र के चौरी वार्ड नंबर तीन में रविवार देर रात करीब 12 बजे बहादुर मंडल के टंकी घर में अचानक आग की लपटें निकलने लगी। इसके कारण अफरा-तफरी मच गयी। चूंकि बहादुर मंडल बाहर गये हुए हैं। जबकि गृहस्वामिनी आवश्यक कार्य से अर...