उरई, जून 14 -- कुठौंद। संवाददाता क्षेत्र के इटहा कालपी गांव में खेतों में किसी ने पराली जलाने के लिए आग लगाई थी तभी एक वृद्ध अपनी बकरियों को चराते चराते वहां पहुंच गया जहां उसकी बकरी झुलसने लगी उसको बचाने के प्रयास में वृद्ध की आग से झुलस कर मौके पर मौत हो गई। परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर के पहुंचे जहां वृद्ध को मृत घोषित कर दिया गया। कुठौंद थाना क्षेत्र के इटहा कालपी गांव में खेतों जागेश्वर राठौर 65 वर्ष गांव के बाहर बकरियां चरा रहे थे तो वहां पर किसी ने खेतों में आग लगा दी आग की लपटों के करीब उसकी बकरिया वहां पहुँच गयी जिसे बचाने वृद्ध पहुंचा जहां पर आग की लपटों ने उसे भी अपने आगोश में ले लिया और उसका उसके शरीर पूरी तरह से झुलस गया। परिजनों से अस्पताल लेकर के पहुंचे जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पाक...