मुजफ्फरपुर, मार्च 18 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिंगैला शंकर टोला स्थित गोविंद साह के घर व दुकान में रविवार देर रात पूजा के दीपक से आग लग गई। इससे घर में रखी नकदी समेत लाखों रुपये की संपति जल कर राख हो गई। घटना के बाद पीड़ित परिवार में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ते की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। पीड़ित ने बताया कि घर में पूजा के बाद जल रहे दीपक से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे घर को अपने चेपट में ले लिया। पीड़ित ने बताया कि आगलगी की घटना में नकदी समेत घर में रखे कीमती कपड़े, आभूषण, अनाज, फर्नीचर, किराना दुकान का सामान समेत लाखों रुपये की संपत्ति जल गई। अंचलाधिकारी रुचि कुमारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मंगलवार को राजस्व कर्मचारी को आगलगी की घटना में हुए क्षति क...