गोरखपुर, मार्च 3 -- सेंवई बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। बेलीपर थाना के कालाबाग मोड़ स्थित एक किराने की दुकान में रविवार रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों रुपये का नुकसान हो गया। पुलिस की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक लाखों का सामान नष्ट हो चुका था। जानकारी के मुताबिक, बेलीपार थाना क्षेत्र के भौवापार निवासी राहुल मद्देशिया कालाबग मोड़ स्थित एक किराये के मकान में जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। राहुल के भाई करन ने बताया कि रविवार की रात दुकान बंद करके घर चले गए थे। सोमवार की भोर में दुकान में आग लगने की सूचना मिली। राहगीरों की सूचना पर बेलीपार पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही दुकान में रखा सामान नष्ट हो गया था। दुकानदार के अनुसार लगभग छह लाख का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दु...