बिजनौर, अप्रैल 29 -- कोतवाली शहर के गांव नवलपुर बैराज में अचानक आग लगने से कई झोपड़ियां जलकर राख हो गई। एक बकरी भी झुलस गई। आग से ग्रामीणों का हजारों का नुकसान हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। सोमवार की दोपहर कोतवाली शहर के गांव नवलपुर बैराज निवासी चन्द्रपाल पुत्र सुखदेव की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। जिसने देखते ही देखते सुरेश पुत्र गंगाराम, रेखा पत्नी हरपाल की झोपड़ियों को भी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने से घरों में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। आग से तीनों का सभी सामान जल गया तथा सुरेश की एक बकरी भी झुलस गई है। ग्रामीणों ने प्रशाशन से पीड़ित परिवार के लोगों को मुआवजा ...