कुशीनगर, अगस्त 25 -- फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। चौराखास थाना क्षेत्र के शेरपुर बड़हरा गांव में रविवार की भोर करीब पांच बजे अज्ञात कारणों से लगी आग से एक ही व्यक्ति के तीन झोपड़ियां और उसमें रखा गृहस्थी का सामान आभूषण, कपड़ा, बर्तन, गेहूं जलकर नष्ट हो गया। वहीं इस घटना में 10 बकरियां भी जल कर मर गईं। गांव निवासी गुप्ता राजभर के घर से भोर में करीब पांच बजे आसपास कुछ लोगों ने धुआं उठता देखा, तो लगा कि घर में अगरबत्ती जलाएं होंगे। लेकिन कुछ ही देर में घर से आग की लपटें उठने लगी। लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन इस दौरान घर में रखा कपड़ा, अनाज, जेवर राख होने के साथ घर में बांधी गई दस बकरियां जल कर मर गईं। घटना के बाद लेखपाल धनंजय पाण्डेय ने मौके पर पहुंच कर क्षति का आकलन करते हुए तहसील प्रशासन को रिपोर्ट भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्...