उरई, नवम्बर 24 -- उरई। शहर के मोहल्ला राम नगर में किराए के मकान में रहने वाले एक परिवार के घर में सोमवार दोपहर आग लग गई। देखते ही देखते पूरा घर आग की लपटों से घिर गया। किसी तरह घर में मौजूद लोगों ने नीचे भाग कर अपनी जान बचाई। जबकि, घर में रखी एक लाख रुपये की नकदी, चार लाख रुपये के जेवरात, बेड, सोफा, अलमारी, फ्रिज व किचन का सारा सामान जल गया है। वहीं किचेन में रखा सिलेंडर बच गया। अगर वह फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। जबकि, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट से कपड़ों में आग लगा बताई जा रही है। कोंच क्षेत्र के ग्राम नरी निवासी सुनील कुमार पत्नी गायत्री व पुत्री नित्या के साथ उरई के मोहल्ला रामनगर में गोविंद पटेल के मकान में दूसरी मंजिल पर किराये के कमरे लेकर रह रहे है। सोमवार सुबह 9 बजे बेटी स्कूल चली गई थी। घर में दंपती अकेले थे। इसी दौरान 11 ...