फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 24 -- कंपिल, संवाददाता। कैरई ग्राम पंचायत के मंतपुरा में भीषण आग से आधा दर्जन से अधिक घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गयी।भाकियू ने पहुंचकर अग्निपीड़ितों से बातचीत की और राहत सामग्री बांटी । भाकियू के जिलाध्यक्ष अजय कटियार ने बताया कि दोपहर में आग लगने से मंतपुरा निवासी रामजीत, राजेंद्र, रामसरन, गुड्डू, सतेंद्र, नवाब सिंह, सोनू, सोनेलाल के घर पूरी तरह से जल गये। इसमें गृहस्थी के सामान के अलावा कपड़े, गेहूं, सरसों के साथ भूसा भी जला।एक महिला और एक युवक झुलस गये हैं। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जब यह जानकारी लगी तो वह दोपहर में अपनी टीम के साथ पहुंचे।अग्निपीड़ितों को राहत सामग्री दी गयी है। इस दौरान अरविंद शाक्य, प्रभाकांत मिश्रा, छविनाथ शाक्य, अफरोज मंसूरी, रक्षपाल, अजीत, राजेश यादव आदि उनके साथ में रहे। वहीं दूसरी ओर नायब तहसीलद...