धनबाद, दिसम्बर 5 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी के अंगारपथरा कांटापहाड़ी पैच स्थित बंद अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग परियोजना में पिछले तीन दिनों से निकल रहे आग व धुएं की समस्या को नियंत्रित करने के लिए गुरुवार को माइंस रेस्क्यू स्टेशन धनसार की टीम ने मोर्चा संभाला। सुपरिटेंडेंट माइंस रेस्क्यू स्टेशन धनसार सोमनाथ घोष के निर्देश पर पहुंची छह सदस्यीय टीम ने रस्सों के सहारे पाइप लगाकर अग्नि प्रभावित हिस्से में पानी डालना शुरू किया। इससे आग में कुछ कमी हुई। टीम का नेतृत्व कर रहे ब्रिगेड मेंबर आरके सिंह ने बताया कि कतरास क्षेत्र की रेस्क्यू टीम द्वारा ऊपरी सतह से पानी डालकर आग को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। आग पर पूरी तरह काबू पाने के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे। रेस्क्यू टीम ने करीब ...