नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- दिल्ली में 14 साल बाद हुए इस बड़े बम धमाके के बाद से पूरी दिल्ली में अलर्ट है। लाल किला तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है,दुकान, रास्ते, मेटो स्टेशन,बाजार समेत हर जगह सघन जांच जारी है। इस बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। संजय सिंह ने पीएम मोदी के भूटान दौरे के लिए निकलने पर नाराजगी जताई है। संजय सिंह की आपत्ति है जहां एक और दिल्ली में इतना बड़ा बम धमाका हो गया,दूसरी तरफ मोदी भूटान दौरे पर निकल गए। आप सांसद संजट सिंह ने पीएम मोदी करे भूटान के लिए निकलते वक्त किए ट्वीट पर लिखा कि आग लगे बस्ती में मोदी अपनी मस्ती में। देश "Pain" में मोदी "Plane" में। देश की राजधानी पर आतंकी हमला हुआ। प्रधानमंत्री जन्म दिन मनाने निकल पड़े। गृह मंत्री बिहार चुनाव में व्यस्त हैं। देश कब तक ऐ...