बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- आग लगे तो सोचें और बिना समय गंवाए त्वरित कार्रवाई करें जानकारी से आग से जान माल की क्षति को किया जा सकता है कम नालंदा कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे छात्रों ने सीखा आग पर काबू पाना फोटो : नालंदा कॉलेज आग : नालंदा कॉलेज में शनिवार को आग से बचाव का प्रशिक्षण लेते इंटर्नशीप कर रहे छात्र। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। आग बहुत ही खतरनाक है। आज के समय में बिजली, गैस चूल्हा, लाइटर, स्विच, वाहनों में आग लगने की घटनाएं अक्सर होती रहती है। जाड़ा और गर्मी के मौस में अगलगी की घटनाएं काफी बढ़ जाती है। इसमें काफी जान माल की क्षति भी होती है। जबकि, हम त्वरित कार्रवाई कर आग पर काबू पा सकते हैं। इससे क्षति को काफी कम किया जा सकता है। नालंदा कॉलेज में शनिवार को आग से बचाव का प्रशिक्षण लेते इंटर्नशीप कर रहे छात्रों को प्राचार्य प्रो. सुनीता सि...