मैनपुरी, मई 8 -- एसपी के निर्देश पर गुरुवार को फायर कर्मियों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जागरूकता अभियान शुरू कर दिया। लोगों से संवाद किया गया और आग लगने की स्थिति में क्या करना है क्या नहीं करना है इसकी जानकारी दी गई। फायर कर्मियों ने जिला अस्पताल जाकर सुरक्षा उपकरणों को चेक किया और चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ, अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों और तीमारदारों से बात की और बचाव के उपाय बताए। कर्मियों ने ये भी कहा कि किसी भी तरह की आपदा, घटना की स्थिति में तत्काल घटनास्थल छोड़ दें और फायर विभाग को तत्काल सूचित करें। जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर जमा अस्पताल के स्टाफ को फायर कर्मियों ने सिलेंडर का उपयोग कर आग लगने पर बचाव के उपाय बताए। जनपद के विभिन्न स्कूल, कॉलेजों में फायर कर्मियों की टीमें आग से बचाव का मॉकड्रिल कराने पहुंची। जिला अग्निश्म...