देवरिया, नवम्बर 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। गोरखपुर के औद्योगिक क्षेत्र में ऑयल मिल में लगी आग पर 28 घंटे बाद काबू तो पा लिया गया, लेकिन इसके लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। आग बुझाने के लिए 15 जिलों से गाड़ियां बुलानी पड़ी। इस आईने में देखें तो देवरिया जिले में औद्योगिक क्षेत्रों में भी आग से बचाव के पर्याप्त संसाधन नहीं है। अगर औद्योगिक क्षेत्रों में आग लगी तो तबाही मच जाएगी। हालांकि उद्योग लगाने वाले लोगों ने अपनी व्यवस्था से फायर फाइटिंग सिस्टम लगा रखा है, जो किसी आग के तांडव के आगे शून्य बराबर है। हालांकि उसरा बाजार में अग्निशमन केंद्र बनाने की जिला प्रशासन ने पहल की है। जिले में तीन जगहों पर आद्योगिक क्षेत्र में कल-कारखाने संचालित हो रहे हैं। जिले का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र उसरा बाजार है, इसके अलावा मेहड़ा पुरवा व फिर सलेमपुर उपनग...