सिमडेगा, अप्रैल 25 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के लसिया गांव में एमआर फुटवियर नामक जुता दुकान में आग लगी की घटना में पुलिस ने एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। निरुद्ध में लिया गया नाबालिग पीड़ित दुकानदार का पड़ोसी है और आरोपी नाबालिग के पिता का भी जूता दुकान है। बताया गया कि पीड़ित दुकानदार मो अंसुर अहमद और आरोपी के पिता का दुकान अगल बगल ही है। पुलिस के अनुसार व्यापारिक प्रतिस्पर्द्धा में ही नाबालिग ने मंसुर के दुकान में आग लगा दी थी। इधर पुलिस ने कांड संख्या 30/25 में निरुद्ध नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...