सिद्धार्थ, नवम्बर 23 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिले में फायर ब्रिगेड के पास आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। आग लगी की बड़ी घटना अगर हो जाए तो मुश्किल खड़ी हो सकती है। जिले में आग बुझाने की मात्र सात गाड़ियां ही मौजूद हैं। उसे चलाने के लिए ड्राइवरों का भी अकाल है। सात वाहनों को चलाने के लिए मात्र तीन ड्राइवर ही मौजूद हैं। शासन से पत्राचार के बाद भी अब तक न फायर ब्रिगेड को वाहन मिल सके और न ही ड्राइवरों की ही तैनाती हो सकी है। जिले में सर्वाधिक आगलगी की घटनाएं गेहूं कटाई के समय सामने आती हैं। एक साथ कई स्थानों पर आग लग जाती है उसे बुझाने के लिए अक्सर फायर ब्रिगेड देर से पहुंचता है तब तक सैकड़ों एकड़ फसल जल कर खाक हो जाती है। फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने का कारण लापरवाही तो नहीं माना जा सकता है क्योंकि उसके पास संसाधानों की ही...